Tilak varma:मंगलवार को आईपीएल में दिल्ली और मुंबई की टीम के बीच में मुकाबला खेला गया और अभी तक इन दोनों ही टीमों ने एक भी मुकाबला इस आईपीएल में नहीं जीता था लेकिन मुंबई की टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और वहीं मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने सिर्फ 29 गेंदों में शानदार 41 रन बनाए इस दौरान उन्होंने चार लंबे छक्के लगाए। आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे तिलक वर्मा आसानी से गेंदों को सीमा के पार पहुंचा रहे थे जिसे देखकर सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे थे।
तिलक वर्मा ने दिया रोहित शर्मा का शानदार साथ

दिल्ली के खिलाफ मुंबई की टीम जब 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी तब यह रन बनाना इतना आसान नहीं था क्योंकि अरुण जेटली मैदान के पिच पर गेंद काफी ज्यादा घूम रही थी और बल्लेबाजों के बल्ले पर गेंद सही तरीके से नहीं आ रही थी लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने शानदार तरीके से आक्रामक रवैये में खेलना शुरू किया और देखते ही देखते उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाकर रोहित शर्मा के ऊपर से दबाव कम कर दिया। देखिए वीडियो में कैसे तिलक वर्मा आगे बढ़कर दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार छक्के लगाते नजर आए।
तिलक वर्मा ने लगाए यह शानदार शॉट देखे वीडियो
TILAK VARMA 🔥 WHAT A PLAYERpic.twitter.com/JCwYX4ld8k
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2023
मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल में अभी तक तो पोलार्ड की कमी बिल्कुल नहीं खली है क्योंकि मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इतने शानदार तरीके से रन बनाए हैं कि सभी लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अभी तक मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं और दिल्ली के खिलाफ भले ही इस मुकाबले में वह अर्धशतक नहीं बना पाए हों
लेकिन जिस खूबसूरत तरीके से उन्होंने लेगसाइड और ऑफ साइड में छक्के लगाए हैं वह बहुत ही शानदार थे और खुद कप्तान रोहित शर्मा भी मुकाबले के बाद इस युवा बल्लेबाज की प्रतिभा की जमकर तारीफ करते नजर आए और यह कहते नजर आए की तिलक (Tilak Varma) ने बहुत कम समय में ही खुद को एक शानदार खिलाड़ी बना लिया है।