Rohit Sharma : रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पकिस्तान की मेजबानी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से रौंदकर खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद से पूरे भारत में जश्न का माहौल है, लोग सड़कों पर उतरकर भारतीय टीम के जीत को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे है। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबलें में जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत की खुशी में बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले धाकड़ खिलाड़ी की भी प्रशंसा की है।
जीत के बाद Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में कीवी टीम को 4 विकेट से शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कुछ बड़ी बातें कहीं। इस दौरान भारतीय कप्तान ने सबसे पहले दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए कहा की,
“मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ जो हमारा समर्थन करने आए। दर्शक अद्भुत थे। यह हमारा घरेलू मैदान नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया।”
केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा की,
“एक बहुत ही ठोस दिमाग, अपने आस-पास के दबाव से कभी नहीं घबराता। उसने हमारे लिए खेल को समाप्त किया। वह दबाव की स्थिति में खेलने के लिए सही शॉट चुनता है, जिससे बाकी बल्लेबाज़ खुलकर खेल पाते हैं। उदाहरण के लिए, हार्दिक।”
स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर रोहित शर्मा ने कहा की,
“उसके बारे में कुछ अलग है। जब आप ऐसी पिच पर खेल रहे होते हैं, तो आप उसके जैसा कुछ चाहते हैं। उसने शुरुआत नहीं की, लेकिन बाद में खेला और विकेट लिए। सौभाग्य से, हमारे लिए इसका उपयोग हुआ।”
इस तरह कीवी टीम को दिया शिकस्त

दुबई में खेले गए भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबलें में मिचेल सैन्टनर की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाएं। कीवी टीम की ओर से डेरील मिचेल ने 63 और माइकल ब्रेसवेल ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि भारत के लिए वरुण और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 83 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी और श्रेयर अय्यर की 48 रनों की शानदार तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत इस मुकाबलें को 4 विकेट से अपने नाम कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा करने वाले हैं संन्यास का ऐलान! विराट कोहली के साथ वायरल तस्वीर से मचा हड़कंप
तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में इंग्लैंड को हराकर यह ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। जबकि साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर की थी। इसी के साथ टीम ने सबसे ज्यादा बार इस खिताब को अपने नाम करने का रिकार्ड भी बनाया है।
यह भी पढ़ें: “हमने वही..” टीम इंडिया से फाइनल में मिली शिकस्त के बाद छलका मिचेल सैन्टनर का दर्द, गमगीन होकर दिया बड़ा बयान