Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है। आपको बता दें, टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के लिए एंट्री कर ली है। भारत की इस शानदार जीत पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कहा है आइए जानते हैं….
भारत की जीत पर क्या बोले रोहित शर्मा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आर्मी ने 4 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। भारत की शानदार जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा, “हमने अच्छी बल्लेबाजी की है। हम लक्ष्य का पीछा करते समय शांत और संयमित थे। इस मैच में पिच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच से थोड़ी बेहतर थी। मैंने 6 गेंदबाजी विकल्पों के साथ बल्लेबाजी में गहराई बनाने की योजना बनाई थी और ये योजना सफल भी साबित हुई।”
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए ODI कप्तान का हुआ ऐलान! 8 शतक लगाने वाले तगड़े खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन पर भी बात की उन्होंने कोहली की पारी को लेकर कहा कि “वह कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आखिर में हार्दिक ने कही अहम शॉट्स खेले थे। जब आप फाइनल में होते हैं, तो आप चाहते हैं कि आपके सारे प्लेयर्स फॉर्म में हो। टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत में अहम योगदान दिया है। और इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। अब हम इस बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे।”
सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन ।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल, कंगारुओं को 4 विकेट से पटखनी देकर फाइनल में पंहुचा भारत