IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका दूसरा मैच एडिलेड (IND vs AUS) में खेला गया। जहां भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा हैं। इन सब के बीच अब हिटमैन की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे है। खबरों की माने तो टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकता है और टीम की जिम्मेदारी इस दिग्गज को सौंपी जा सकती है।
अचानक ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान
बता दें, पहले मैच (IND vs AUS) में रोहित शर्मा की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। भारत ने वह मैच भी जीता था। पहले मैच में रोहित अपने बच्चे के जन्म के कारण उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में बुमराह ने कप्तान के तौर पर अच्छे फैसले लिए और भारत को मैच जिताया था। लेकिन दूसरे मैच में रोहित की वापसी के साथ ही कमान उनके हाथों में सौंप दी गई और प्लेइंग इलेवन में भी 3 बड़े बदलाव किये गए थे। जिसका नतीजा ये हुआ कि भारत एडिलेड टेस्ट को 10 विकेट से हार गया और खुद कप्तान हिटमैन भी बुरी तरह फ्लॉप रहे।
दूसरे टेस्ट में मिली करारी हार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच (IND vs AUS) में भारतीय टीम को को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में फ्लॉप रहा। हार के बाद भारत WTC पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जिससे टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने की तस्वीर थोड़ी धूमिल हो गई है। अब मेहमान टीम तीनों मैच जरूर जीतना चाहेगी, ताकि वह फाइनल में पहुंच सके। ऐसे में जीत के लिए भारतीय टीम की ओर से बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
इतने खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट बड़ा फैसला लेते हुए तेज गेंदबाज बुमराह को आखिरी तीन मैचों (IND vs AUS) के लिए फिर से कप्तान बना सकती है, ताकि बाकी बचे हुए बाकी मुकाबलों में जीत दर्ज कर सके। कप्तानी के अलावा भारत के स्क्वाड में भी बदलाव हो सकते हैं। अनफिट होने की वजह से टीम में नहीं चुने गए मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलाया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है।