Rohit Sharma Will Be Out Of 2027 World Cup
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला के शुरूआती दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1 – 1 की बराबरी पर है। वहीं, तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लीडरशिप सवालों के घेरे में आ गई है। उनकी अगुवाई में भारत ने लगातार 4 टेस्ट मैच गंवा दिए हैं। ऐसे में निकट भविष्य में उनके कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है।

Rohit Sharma पर लटकी तलवार

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में वाइट वाश झेलना पड़ा। इसके बाद एडिलेड टेस्ट में भी हिटमैन की अगुवाई में भारत को निराश हाथ लगी। ऐसे में अब अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष मुकाबलों में टीम इंडिया हारती है, तो रोहित की कप्तानी खतरे में आ जाएगी। सिर्फ यही नहीं उनका करियर भी समाप्ति की तरफ बढ़ने लगेगा।

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट के बीच टीम को लगा बड़ा धक्का, एक साथ 5 खिलाड़ियों ने अचानक लिया सन्यांस, फैंस को दिया सदमा

यह होगा अंतिम टूर्नामेंट

Rohit Sharma
Rohit Sharma

फरवरी – मार्च में खेला जाने वाला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर का अंतिम टूर्नामेंट साबित हो सकता है। इसके बाद उनके कप्तानी के साथ – साथ टीम इंडिया से भी बाहर किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगला आईसीसी वनडे टूर्नामेंट 2027 में वर्ल्ड कप के रूप में खेला जाएगा, जहां युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

शानदार है गिल का रिकॉर्ड

Shubman Gill
Shubman Gill

25 साल के शुभमन गिल ने भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अब तक खेले 47 वनडे में 58.2 की औसत से 2328 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा टेस्ट और टी20 में भी गिल का रिकॉर्ड अच्छा है। ऐसे में उन्हें तीनों प्रारूपों का कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: महिला टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 603 रन बनाकर दुनिया में मचाया तहलका, महज 115.01 ओवर में तोड़ दिए रिकॉर्ड