Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेना है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि आगामी मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा।
लेकिन भारतीय टीम अपना मुकाबला पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेलेगी। हालांकि इस बीच कप्तान रोहित शर्मा को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिटमैन इस टूर्नामेंट से बाहर होंगे उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे।
Champions Trophy 2025 से बाहर होंगे रोहित शर्मा
दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टी-20 फॉर्मेट में हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित और विराट चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि दोनों खिलाड़ी ने टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
ऐसे में माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट से बाहर होते है तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले रिंकू सिंह बने कप्तान, पहली बार सँभालेंगे टीम की कमान, दुश्मनों के छुड़ा देंगे छक्के
हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान!
अगर चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से रोहित शर्मा बाहर होते हैं तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त कर सकता है। आपको बता दें, पांड्या वनडे क्रिकेट में रोहित के बाद भारत के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार है।
उनके पास कप्तानी का अनुभव भी हैं। पांड्या ने भारत के लिए 3 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 2 मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
डोमेस्टिक क्रिकेट की नजरअंदाजी के चलते टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर बीसीसीआई ने अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बाहर कर दिया था। इसके अलावा दोनों ही खिलाड़ियों को लगातार टीम से भी बाहर रखा गया।
मगर अब दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते माना जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में इन्हें मौका मिल सकता है।
CT में भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।