Rohit Sharma : टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला इस वक्त पूरी तरह खामोश है। पिछले कुछ महीनों से रन बनाने के लिए जूझ रहे हिटमैन पर अब दबाव इतना बढ़ गया है कि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। रोहित की कप्तानी एकदिनी क्रिकेट में तो सही है, लेकिन टेस्ट में बल्लेबाजी के अलावा उनकी कप्तानी पर भी ऊंगली उठ रही है।
टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फॉर्म और लचर कप्तानी को देखते हुए कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट अब एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देना चाहता है, जो मिडल ऑर्डर में भी मजबूत कड़ी है और कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकता है।
Rohit Sharma का खराब फॉर्म बना चिंता का विषय
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला पिछले काफी समय से क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खामोश रहा है, जिसका खामियाजा भी टीम भुगत रही है। इसी को देखते हुए कोच गौतम गंभीर भी रोहित को बाहर करने के पक्ष में हैं और उन्होंने उनका रिप्लेसमेंट को भी ढ़ूंढ लिया है।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, दिग्गज खिलाड़ी की बीवी का कैंसर से हुआ निधन
गंभीर ने ढूंढ लिया रोहित का रिप्लेसमेंट
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की सलाह दी है, वह पिछले कुछ समय से घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में है। गंभीर का मानना है कि यह ना सिर्फ बढ़ियां बल्लेबाज है, बल्कि कप्तानी में भी अच्छा है।
हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जिस विकल्प की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 35 से ज्यादा की औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उसके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का सर्वोच्च स्कोर 105 रन है और टेस्ट क्रिकेट में उसका स्ट्राइक रेट 63 का है। यही आंकड़े इस खिलाड़ी को बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाते हैं और गंभीर का भरोसा भी इसी वजह से उस पर है।
कप्तानी का भी मजबूत दावेदार
माना जा रहा है कि गंभीर की नजर में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तुलना में बेहतर कप्तान होंगे। अय्यर ने आईपीएल 2025 में भी अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से यह दिखाया भी है।
सूत्रों की मानें तो चयन समिति इस पर गंभीर मंथन करने वाली है। अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब फॉर्म जारी रहता है, तो अय्यर को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। अब देखना ये होगा कि क्या चयनकर्ता रोहित को एक और मौका देंगे।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच CSK छोड़ SRH में शामिल हुए रविचंद्रन, इस चोटिल खिलाड़ी का बने रिप्लेसमेंट