Rohit Sharma Will Be Out Of Gaba Test
Rohit Sharma

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में 295 रन से हराने वाली टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए मुकाबले में कंगारुओं ने रोहित एंड कंपनी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। हिटमैन को ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।

Rohit Sharma को किया जाएगा बाहर

Team India
Team India

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में एकतरफा अंदाज में हराया था। मगर हिटमैन की वापसी के साथ ही टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से भी रोहित को बाहर रखने का फैसला ले सकता है। उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को भारतीय टीम की कमान सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रहाणे-पुजारा की एंट्री, मोहम्मद शमी की वापसी, ब्रिस्बेन के लिए बदली 19 सदस्यीय भारतीय टीम

यह दिग्गज बनेगा कप्तान

Team India
Team India

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने पर्थ टेस्ट में भारतीय खेमे की अगुवाई भी की थी। ऐसे में अब एक बार फिर उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि जस्सी ने टीम इंडिया के लिए अब तक खेले 42 टेस्ट मैचों में 19.97 की औसत से 185 विकेट हासिल किये हैं।

अहम है गाबा टेस्ट

Team India
Team India

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में यह भारत की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है और फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय खेमे को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष 3 मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को बतौर कप्तान आजमा सकते हैं। बीजीटी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रहाणे-पुजारा की एंट्री, मोहम्मद शमी की वापसी, ब्रिस्बेन के लिए बदली 19 सदस्यीय भारतीय टीम