Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज कप्तान रोहित शर्मा के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुई है। उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी मुकाबला नहीं जीता, जबकि बल्लेबाजी में भी वे निरंतर फ्लॉप ही साबित हुए हैं। ऐसे में अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है। हिटमैन (Rohit Sharma) इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। उनके स्थान पर एक अन्य धाकड़ खिलाड़ी को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।
Rohit Sharmaका कटेगा पत्ता
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई श्रृंखलाओं में निराश किया और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वे फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने पिछले 5 पारियों में केवल एक बार दहाई का आंकड़ा छुआ है, जो उनकी खराब फॉर्म का सबूत देता है। इस खराब दौरे से उभरने के लिए रोहित के पास तैयारी करने का भी समय नहीं है। ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी हिटमैन को बाहर किया जाना लगभग तय नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, 5 खतरनाक टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 T20
यह खिलाड़ी संभालेगा कमान
टेस्ट प्रारूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। मगर वनडे क्रिकेट में उन्हें कप्तान बनाया जाना काफी मुश्किल है। उनके स्थान पर धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जारी हुआ कार्यक्रम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम का सामना 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। भारत को टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं।
यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल