Rohit Sharma Will Be Out Of The Last 2 Test Matches
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत काफी शानदार हुई थी। उन्होंने मेजबानों को पहले मुकाबले में 295 रन से करारी शिकस्त दी। मगर दूसरे टेस्ट में कंगारुओं ने जबरदस्त वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की।

वहीं, अब तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जा रहा है, जहां भारत की जीत लगभग असंभव नजर आ रही है। ऐसे में बीजीटी के शेष दो मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।

Rohit Sharma होंगे बाहर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 – 0 से वाइट वाश झेलना पड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया, जिसे भारत ने अपने नाम किया। मगर एडिलेड टेस्ट में हिटमैन की वापसी के साथ ही भारत को फिर हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब माना जा रहा है कि उन्हें शेष दो मैचों के लिए कप्तानी से हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO

यह दिग्गज संभालेगा कमान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए चयनसमिति ने दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में भारतीय खेमे के कमान संभाली थी। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में अपने नाम किया। ऐसे में अब अगर रोहित को कप्तानी से हटाया जाता है, तो उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह ही कप्तान नियुक्त किये जाएंगे।

अहम होंगे दोनों मैच

Team India
Team India

भारत को डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज कम से कम 3 – 1 से अपने नाम करनी होगी। ऐसे में अगर बारिश से प्रभावित गाबा टेस्ट ड्रॉ होता है, तो भारत को अगले दोनों मैच जीतने की पूरी कोशिश करनी होगी। सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में, जबकि आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड में रोहित शर्मा होंगे बाहर, इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बनाएगी ODI का नया कप्तान खेल चुका है हजारों मैच