Rohit Sharma: भारत क्रिकेट टीम इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर जाना था, जहां दोनों देश 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलते। मगर यह श्रृंखला कुछ पोस्टपोन कर दी गई है, लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने अपनी 16 सदस्यीय स्क्वाड को फाइनल कर लिया है। आइये आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है –
Rohit Sharma होंगे कप्तान
कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से अनुभवी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी जाएगी, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान के तौर पर मैदान पर ज्यादा जिम्मेदारी दी जाएगी। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन देखने को मिल सकता है। वहीं, विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है, जिन्होंने पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छे रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में जगह घेरकर बैठे हैं ये दो बुजुर्ग खिलाड़ी, युवाओं को नहीं मिल पा रहा मौका
इन खिलाड़ियों पर भरोसा
हार्दिक पांड्या एक बार फिर टीम के अहम ऑलराउंडर के रूप में मैदान में उतरेंगे। टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को तरजीह दी जा सकती है, जबकि ईशान किशन भी एक विकल्प हैं, लेकिन उन्हें मौका मिलना मुश्किल है। हालांकि, टॉप ऑर्डर में गिल, रोहित (Rohit Sharma) और कोहली की तिकड़ी टीम का सबसे मजबूत भाग नजर आ रहा है।
गेंदबाजी भी होगी मजबूत
स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी पर भरोसा जताया जा सकता है। युजवेंद्र चहल को एक बार फिर नजरअंदाज किये जाने की संभावना है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी पर सभी की निगाहें टिकी हैं, जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।