T20 World Cup 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पूरे वर्ल्ड कप में बहुत अच्छी कप्तानी की. हालांकि फाइनल मैच में वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अब इस वर्ल्ड कप के बाद हर किसी को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) की कप्तानी की चिंता है. रोहित पहले ही साफ कर चुके हैं कि टी20 में युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए. लेकिन अगर रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलते हैं तो उस टीम का कप्तान कौन होगा. इस सवाल का जवाब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिया है.
T20 World Cup 2024 में कौन होगा कप्तान
आपको बता दें की अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होने वाला है. इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है. लेकिन टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर बहुत बड़ी समस्या है. गौतम गंभीर ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा है,
“रोहित शर्मा एक अच्छे कप्तान हैं, और उन्होंने इस बात को साबित किया है। अगर आप रोहित शर्मा को चुनते हैं, जो आपको चुनना चाहिए, तो विराट ऑटोमैटिकली चुने जाएंगे, और यदि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप खेलते हैं, जो की उनको खेलना चाहिए, तो उन्हें एक कप्तान के रूप में ये वर्ल्ड कप खेलना चाहिए न की सिर्फ बल्लेबाज के रूप में.”
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सूर्यकुमार कर रहे हैं कप्तानी
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम मैनेजमेंट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हार्दिक पंड्या टी20 फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं. लेकिन चोट के कारण वह टीम से बाहर हैं और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली आगामी सीरीज से भी बाहर हैं. ऐसे में अगर वह विश्व कप तक फिट नहीं होते हैं तो टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी, इसे लेकर टीम मैनेजमेंट अपनी योजना बना रहा है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस कोटे की वजह से टीम इंडिया से खेल रहा ये खिलाड़ी, नहीं तो रणजी खेलने लायक भी नहीं