Rohit Sharma Will Get The Captaincy Of T20 In The Absence Of Hardik Pandya.

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वर्ल्ड कप में शानदार कप्तानी कर रहे हैं और अपनी कप्तानी के दम पर उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया है. इस वर्ल्ड कप के बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका जाकर मैच खेलना है. रोहित टी20 फॉर्मेट के कप्तान नहीं हैं. लेकिन इस सीरीज में उन्हें फिर से टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है. आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट के कारण टीम से बाहर हैं, ऐसे में रोहित एक बार फिर टी20 में टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही कुछ और खिलाड़ियों की टी20 टीम में वापसी हो सकती है.

Rohit Sharma को फिर मिलेगी टी20 की कप्तानी

Rohit Sharma

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. लेकिन वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें एनसीए बेंगलुरु भेज दिया गया. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीका की खलीफा टी20 सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस टी20 सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. जिसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का है. इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को भी टीम में मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर टीम से बाहर रहना पड़ सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटी Team India

Team India

आपको बता दें कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर करने जा रहे हैं। इसके लिए टीम इंडिया अपनी टीम तैयार करने में जुटी हुई है. पिछली बार टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार कर बाहर हो गई थी. उस वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  टीम के कप्तान थे.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया खूंखार प्लेइंग का ऐलान, लाबुशेन की छुट्टी, इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री

पाकिस्तान टीम का कप्तान बनते ही घमंड से चूर हुए शाहीन अफरीदी, बाबर आजम को चेतावनी देते हुए दिया बेतुका बयान  

"