Rohit Sharma Will Leave Mumbai Indians And Go To Punjab Kings
Rohit Sharma

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में फैंस को काफी बड़े बदलाव देखने को मिले थे। पिछले सीजन की तरह इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को छोड़कर पंजाब किंग्स में शामिल हो सकते हैं, जहां उन्हें कप्तान नियुक्त किए जाने की योजना बनाई जा रही है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

मुंबई इंडियंस छोड़ेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैनेजमेंट ने सभी को हैरान करते हुए 5 बार के चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके पद से हटा दिया। उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि, मैनेजमेंट का यह फैसला फैंस और टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा रास नहीं आया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि हिटमैन अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस को अलविदा कह सकते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स इस मौके का फायदा उठाना चाहेगी।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – दिल्ली ने IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला, ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

पंजाब किंग्स को नए कप्तान की तलाश

Punjab Kings
Punjab Kings

हाल ही में पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगर ने खुलासा किया कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑक्शन में आते हैं, तो वे उन्हें खरीदने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्शन में हिटमैन के ऊपर काफी ऊंची बोली लगेगी। बांगर ने आरएओ पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा,

“यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे पास पैसे हैं या नहीं। अगर रोहित नीलामी में आते हैं, तो मुझे यकीन है कि उन्हें ऊंची कीमत मिलेगी।”

शानदार है हिटमैन का रिकॉर्ड

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2011 में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए। वहीं, उन्हें आईपीएल 2013 के दौरान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। कप्तानी मिलते हुए रोहित ने मुंबई इंडियंस को उनका पहला ख़िताब जीता दिया। इतना ही नहीं इसके बाद हिटमैन ने नीली जर्सी वाली टीम को 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी चैंपियन बनाया। मुंबई इंडियंस इस समय चेन्नई सुपर किंग्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक आईपीएल ख़िताब जीतने वाली टीम है।

यह भी पढ़ें : PAK vs BAN: मैच के दौरान हेड कोच से भिड़े पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO