Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर ली है। इसी से साथ टीम इंडिया (Team India) ने ये सीरीज 1-3 से गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा फैंस के निशाने पर है।
रोहित न सिर्फ इस श्रृंखला में बतौर बल्लेबाज बल्कि कप्तानी में भी फेल हुए है। ऐसे में उनकी कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है। जिसके चलते माना जा रहा है कि जल्द ही टीम इंडिया के कप्तान को लेकर फेरबदल हो सकता है।
रोहित शर्मा से छिनेगी कप्तानी!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म में नजर आए। वे इस सीरीज में रन बनाने में संघर्ष करते नजर आए है। इसी के साथ वे बतौर कप्तान भी इस सीरीज में फेल साबित हुए है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम का पिछले कई दिनों से बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है।
आपको बता दें, अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में पांच पारियों में 6.20 की औसत से मात्र 31 रन बनाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है की जल्द ही उनकी टीम इंडिया से बतौर कप्तान छुट्टी हो सकती है।
विदेशों में बेहाद ही खराब है रिकार्ड
इसके अलावा विदेशों में टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो ये आकड़े निराशाजनक है, उनकी कप्तानी में भारत ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमे 2 जीत, 2 ड्रा और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है किअब हिटमैन को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी से हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: साल के पहले महीने में ही टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, भारत छोड़ विदेशी टीम से खेलगा खूँखार खिलाड़ी
ये दिग्गज खिलाड़ी होगा Team India का नया कप्तान
मौजूदा समय में रोहित शर्मा टेस्ट टीम के कप्तान है और जसप्रीत बुमराह उपकप्तान रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी करते नजर आते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भी बुमराह ने ही कप्तानी की थी और उनकी शानदार कप्तानी की वजह से ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
ऐसे में माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान के पद से हटाया जाता है तो उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस पद के सबसे बड़े दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर बताया दिल का दर्द, कहा- अकेला हूं….