Rohit Sharma Will Make A Big Announcement As Soon As Bgt Ends
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर्थ में खेले जा रहे पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनके स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमान संभाल रहे हैं। हालांकि, एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले से हिटमैन एक्शन मोड में वापसी कर लेंगे।

Rohit Sharma सीरीज खत्म होने के बाद करेंगे अनाउंसमेंट

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाल ही में बेटे के रूप में दूसरी संतान की प्राप्ति हुई है। यही वजह है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया है कि वे दूसरे मुकाबले और उससे पहले होने वाले अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। मगर इसी बीच हिटमैन को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। वे कंगारुओं के खिलाफ यह श्रृंखला खत्म होने के बाद टेस्ट प्रारूप से सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला

रोहित शर्मा देंगे फैंस को झटका

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गौरतलब है कि डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र में यह भारत की आखिरी सीरीज है और फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इसे कम से कम 4 – 1 के अंतर से जीतना होगा, जो काफी मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद भी रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे थे। ऐसे में वे ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के साथ ही खुद सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।

ऐसा रहा करियर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए खेले 64 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 42.27 की औसत से 4270 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा वनडे और टी20 प्रारूप में भी उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा।

वहीं, रोहित ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी काफी रन बनाए। उन्होंने 125 मैचों में 50.57 की एवरेज से 9256 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 29 सेंचुरी और 38 हाफ सेंचुरी निकली।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 से बाहर हुए देवदत्त पडिक्कल, अंतिम 4 मैचों में 29 टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

"