Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त – सितम्बर में बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, जहां दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी। मगर इस दौरे को पोस्टपोन कर दिया गया है। यह श्रृंखलाएं एक या डेढ़ साल के बाद खेली जाएंगी। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। वे अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान नहीं होंगे। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Rohit Sharma के हाथ से गई कप्तानी

दरअसल, रोहित शर्मा ने पिछले कुछ ही समय में टी20I और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में समझा जा रहा है कि वे जल्द ही वनडे प्रारूप को भी अलविदा कह सकते हैं। भले ही रोहित (Rohit Sharma) ने इस फॉर्मेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, लेकिन उनका अगले एक साल तक वनडे क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने छोड़ दी पढ़ाई, अब एक मैच से कमा रहे हैं लाखों, जानें भारतीय खिलाड़ी के बारे में सबकुछ
शुभमन गिल होंगे कप्तान
खबरों की मानें तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जल्द ही भारत का अगला वनडे कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को गिल की बल्लेबाजी में निरंतरता, मैदान पर शांति और नेतृत्व की क्षमता काफी प्रभावित कर रही है। इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान भी अब तक शुभमन ने काफी अच्छा काम किया है। इसलिए पूरी संभावना है कि उन्हें अगला वनडे कप्तान बनाया जाएगा।
रोहित शर्मा से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
इन 12 खिलाड़ियों की जगह पक्की
बांग्लादेश दौरे के लिए चयनकर्ता कम से कम 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड चुनेंगे। मगर अभी इस श्रृंखला में काफी समय शेष है, इसलिए सभी प्लेयर्स का चुनाव नहीं किया गया है। फिर भी 12 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी टीम में जगह निश्चित है और इन खिलाड़ियों का नाम शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और रियान पराग है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: यूपी के गाजीपुर में गंगा नदी में तैरकर आया बड़ा पत्थर, हुआ ऐसा चमत्कार की लोग करने लगे पूजा