Rohit Sharma: शनिवार को पूरा भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का जश्न मना ही रहा था कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक के बाद एक टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। वहीं, अगले ही दिन हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। हालांकि, फैंस को पूरी उम्मीद है कि ये तीनों ही दिग्गज अगले कुछ सालों तक आईपीएल में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। मगर फैंस का यह सपना भी धवस्त होता नजर आ रहा है।
आईपीएल नहीं खेलेंगे Rohit Sharma

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी थी। इस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। फैंस को भी टीम मैनेजमेंट की यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने रोहित को मुंबई इंडियंस छोड़ने को कहा। हालांकि, हिटमैन ने ऐसा कुछ नहीं और बतौर खिलाड़ी पूरा सीजन खेला। मगर अब अगला सीजन शुरू होने से पहले रोहित शर्मा बड़ा फैसला ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘सिर्फ चिल्लाने वाला…’ टीम इंडिया में शामिल होते ही रियान पराग के निकले पंख, संजू सैमसन को बताया विराट कोहली ने बेहतर
मुंबई इंडियंस नहीं करेगी रिटेन?

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। मीडिया रिपोर्ट्स में खबर है कि हर फ्रेंचाइजी का पास अधिकतम 3 – 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होगा। ऐसे में मुंबई इंडियंस 37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिटेन करने की जगह युवा खिलाड़ियों पर इन्वेस्ट करने की तरफ देखेगी। यही वजह है कि रोहित शर्मा इस तरह जलील होने से पहले ही आईपीएल से सन्यांस कि घोषणा कर सकते हैं।
शानदार रहा है हिटमैन का करियर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने आईपीएल करियर में कुल 257 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 29.72 की औसत और 131.14 के स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 2 शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं। उन्हें आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था और इसी सीजन उन्होंने मुंबई को उनका पहला ख़िताब जिताया। इसके बाद हिटमैन ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी नीली जर्सी वाली टीम को ट्रॉफी जिताई।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज जल्द करेंगा संन्यास का ऐलान, रोहित-कोहली के बिना नहीं चाहता अब क्रिकेट खेलना