Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया था। उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गयी थी। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया था और फैंस रोहित (Rohit Sharma) को मुंबई छोड़ किसी अन्य टीम में जाने की सलाह दे रहे थे। माना जा रहा था कि आईपीएल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले हिटमैन एमआई का साथ छोड़ देंगे। मगर अब ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है।

मुंबई के लिए खेलेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के बाद खबर आ रही थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ उनके रिश्तों में खटास आ गई है। आईपीएल 2024 में रोहित टीम के साथ ज्यादा नजर भी नहीं आते थे। ऐसे में माना जा रहा था कि हिटमैन अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस छोड़ किसी अन्य फ्रेंचाइजी में शामिल हो सकते हैं। मगर अब जब हार्दिक पांड्या के साथ उनके रिश्ते एक बार फिर अच्छे हो गए हैं, तो संभव है कि वे नीली जर्सी वाली टीम के साथ बने रहें।

यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद IPL 2025 में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या की वजह से लिया ये फैसला

Rohit Sharma ने की हार्दिक की तारीफ

Pandya And Rohit Sharma
Pandya And Rohit Sharma

गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की और उन्हें टीम इंडिया के लिए बहुमूल्य बताया। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी हार्दिक और रोहित एक दूसरे के काफी करीब नजर आए। यही वजह है कि दोनों को आईपीएल में भी एक साथ खेलते हुए देखने की उम्मीद बढ़ गई है।

मुंबई को 5 बार बनाया है चैंपियन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है। उन्हें आईपीएल 2013 में टीम की अगुवाई सौंपी गई थी और उन्होंने इसी सीजन मुंबई को पहला ख़िताब जीता दिया। इसके बाद हिटमैन ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी नीली जर्सी वाली टीम को ट्रॉफी जिताई। इतना ही नहीं बतौर बल्लेबाज भी रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की सफलता में काफी योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें : खोपड़ी हुई फ्रैक्चर, दिल की धड़कन भी बंद, क्रिकेट के मैदान पर हुए जानलेवा हादसे ने थामी फैंस की सांसें

"