Rohit-Sharma-Will-Return-To-Ranji-Trophy-After-10-Years

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। जिसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का कप्तान चुना जाना तय माना जा है। आपको बता दें, हिटमैन इन दिनों अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वह लगातार रन बनाने में संघर्ष करते नजर आ रहे है। जिसके चलते उनकी कप्तानी की भी कड़ी आलोचना हो रही है। इन सब के खबर आ रही है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का फैसला ले लिया हैं। खबरों की माने तो रोहित अपनी पुरानी फॉर्म को वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे।

रणजी ट्रॉफी में Rohit Sharma की वापसी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रणजी ट्रॉफी में वापसी का अहम फैसला लिया है। आपको बता दें, वे रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होंगे, जो आज सुबह वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इसको लेकर मुंबई टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एमसीए-बीकेसी मैदान पर अपनी ट्रेनिंग भी फिर से शुरू कर दी है। इस मेगा इवेंट से पहले वह एक रणजी मैच खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: गिल नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, सामने आया हैरान कर देने वाला नाम

अभ्यास सत्र में होंगे शामिल

Rohit Sharma
Rohit Sharma

सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए आएंगे और अभी भी यह तय नहीं हुआ है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं। वह समय आने पर एमसीए को इसकी जानकारी देंगे। इस बीच, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोहित ने मुंबई के एमसीए-बीकेसी मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। अनुभवी खिलाड़ी इस बड़े आयोजन में भारत की अगुआई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, यह फैसला कथित तौर पर कोच, चयनकर्ताओं, कप्तान और टीम प्रबंधन के बीच बैठक के बाद लिया गया।

10 साल पहले खेला था आखिरी मैच

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बता दें, रोहित ने मुंबई टीम के साथ आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच खेला था। उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगातार खराब पारियां खेलीं, जहां उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 3, 9, 10, 3, 6 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 10.93 रहा। उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली। अब लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma)10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही संन्यास का ऐलान रोहित शर्मा? अब इस वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट