Rohit Sharma Will Say Goodbye To Team India, Retirement May Be Announced On This Date

Rohit Sharma: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा सीरीज के बाद अपने करियर को लेकर बहुत बड़ा फैसला लेने वाले हैं। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे में हिटमैन का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

साथ ही इस सीरीज में उनकी कप्तानी को लेकर भी लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते है।

संन्यास लेंगे Rohit Sharma!

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा सीरीज के बाद अपने करियर को लेकर बहुत बड़ा फैसला लेने वाले हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे की 5 पारियों में मात्र 31 ही रन बनाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि हिटमैन जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के उच्च अधिकारी और चयनकर्ताओं ने पहले ही रोहित से बात कर ली है और ऐसा लगता है जैसे ‘हिटमैन’ अपना फैसला नहीं बदलेंगे।

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में इस खूंखार खिलाड़ी की हुई एंट्री, गौतम गंभीर ने भारत भेजा बुलावा, जिसे देखकर कंगारू खेमा कांपेगा थर-थर

इस तारीख को होगा संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बता दें, अभी तक रोहित के रिटायरमेंट की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट मुताबिक रोहित सिडनी टेस्ट के बाद अपने टेस्ट करियर का अंत कर सकते हैं। अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाता है तो हिटमैन कुछ समय और कप्तान पद पर बने रहने के लिए चयनकर्ताओं से बात कर सकते हैं।

हालांकि मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास के कयासों को खारिज कर दिया था। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित की टेस्ट रिटायरमेंट ज्यादा दूर नहीं है लेकिन वो सिडनी टेस्ट में बिना लड़ाई करे लंबे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेना चाहते।

यह भी पढ़ें: रोहित-पंत-केएल समेत 5 दिग्गज हुए बाहर, इन भूले-बिसरे खिलाड़ियों की हुई एंट्री, सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग XI फाइनल