Rohit-Sharma-Will-Soon-Announce-His-Retirement-From-Ipl

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी। रोहित भारत के लिए टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। इतना ही नहीं अब ताजा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हिटमैन जल्द ही आईपीएल (IPL) से भी सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

आईपीएल से सन्यांस लेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 8 मैचों में 36.71 की औसत और 156.70 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली। ऐसे में माना जा रहा था कि हिटमैन 2026 में खेले जाने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। मगर रोहित ने फाइनल जीतने के साथ ही सन्यांस की घोषणा कर दी।

रोहित अब 37 साल के हो चुके हैं और उनके लिए खेल के तीनों प्रारूप खेलना संभव नहीं होगा। ऐसे में टी20 क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कौन लेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह? वीरेंद्र सहवाग ने की टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

वर्ल्ड कप के लिए देंगे कुर्बानी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई बार कह चुके हैं कि उनका सबसे बड़ा सपना भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतना है। अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाना है, तब रोहित की उम्र 40 वर्ष होगी। ऐसे में अगर रोहित को वर्ल्ड कप खेलना है, तो उन्हें अभी से खुद को इसके लिए तैयार करना होगा। यही वजह है कि संभावना जताई जा रही है रोहित आईपीएल समेत टी20 क्रिकेट को पूरी तरह से छोड़ देंगे। हालांकि, वे वनडे और टेस्ट ने निरंतर खेल सकते हैं।

आईपीएल में शानदार हैं Rohit Sharma के आंकड़ें

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए कुल 257 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 29.72 की औसत और 131.14 के स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 43 अर्धशतक निकले। साथ ही रोहित ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए 5 आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम की।

यह भी पढ़ें : ‘मुझे बहुत बुरा लगा….’ हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप जीतने पर भावुक हुए क्रुणाल पांड्या, नोट पढ़ आपके भी आ जाएंगे आंसू

"