Rohit Sharma Will Take Revenge For The Insult In Sydney
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत काफी अच्छी की थी। उन्होंने पहले मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए श्रृंखला में 1 – 0 की बढ़त हासिल की। मगर इसके बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन निरंतर गिरता ही चला गया और 4 मुकाबले सम्पन्न होने के बाद मेजबानों ने सीरीज में 2 – 1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अब रोहित अंतिम मैच में जीत हासिल करने के लिए अपना तुरुप का इक्का मैदान पर उतार सकते हैं।

सिडनी में बदला लेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने अपना पहला मुकाबला कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अपने नाम किया था। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद भारत को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। ऐसे में हिटमैन के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में अब रोहित सिडनी टेस्ट जीतकर अपने सभी आलोचकों की बोलती बंद करना चाहेंगे और इसके लिए वे अपने तुरुप के इक्के को मैदान पर उतार सकते हैं।

यह भी पढ़ें: साल 2024 खत्म होने से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, 10 दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू

Team India
Team India

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर लिया। इसके बाद बीसीसीआई को आनन – फानन में भारत से तनुष कोटियान के रूप में अश्विन का रिप्लेसमेंट भेजना पड़ा।

तनुष का डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कभी उनके खिलाफ नहीं खेला है। ऐसे में रोहित (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट में तनुष का डेब्यू कराते हुए कंगारुओं को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं।

भारत के लिए जरुरी है जीत

Team India
Team India

भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बचाने के लिए सिडनी में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है। इसके अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में पहुंचने के लिए भी भारत को श्रृंखला का आखिरी मुकाबला जीतना होगा। अगर सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया हार जाती है या मुकाबला ड्रा होता है, तो भारत का लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना का सपना भी ध्वस्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: जिन 3 खिलाड़ियों पर गंभीर-रोहित ने किया भरोसा, उन्हीं ने मेलबर्न में टीम इंडिया की डुबोई लुटिया