Rohit-Sharmas-Best-Friend-Will-Become-The-Next-Captain-Of-Team-India-In-T20-Format
Hardik Pandya and Rohit Sharma

Team India: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके साथ ही रोहित शर्मा महज तीसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप जिताया है। हालांकि, ख़िताब जीतने के तुरंत बाद ही हिटमैन ने टी20 क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर दी। अब बीसीसीआई को इस प्रारूप के लिए नए कप्तान की तलाश करनी होगी। पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नए कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन अब ऐसा हुआ नजर नहीं आ रहा है।

हार्दिक पांड्या नहीं होंगे अगले कप्तान!

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान रहे। ऐसे में माना जा रहा था कि रोहित के रिटायरमेंट के बाद हार्दिक को ही नीली जर्सी वाली टीम का अगला कप्तान नियुक्त किया जाएगा। मगर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह योजना रद्द की जा सकती है।

इसकी सबसे बड़ी वजह हार्दिक का चोटों से भरा करियर है। साथ ही जब वे चोटिल होते हैं, तो उन्हें वापसी करने में काफी समय लगता है। ऐसे में वे बीसीसीआई एक अन्य खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकता है।

यह भी पढ़ें : ‘मेरी शक्ल से नफरत …’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद को बताया बदसूरत एक्टर, इंडस्ट्री में भेदभाव को लेकर छलका दर्द

यह खिलाड़ी बनेगा अगला कप्तान

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारतीय टी20 टीम (Team India) का अगला कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नियुक्त किया जा सकता है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार कैच पकड़ा था। सूर्या पहले भी भारतीय खेमे की अगुवाई कर चुके हैं, जिसका परिणाम भी काफी अच्छा रहा था। उनकी अगुवाई में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बाद घरेलू टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पटखनी दी थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्या की कप्तानी में भारत (Team India) ने अच्छा खेल दिखाया था।

जबरदस्त हैं आंकड़ें

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

बतौर खिलाड़ी भी सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। 33 साल के सूर्या ने 68 मैचों में 43.33 की औसत और 167.74 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 2340 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। इतना ही नहीं आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अब तक 150 मैचों में 32.09 की एवरेज और 145.33 के स्ट्राइक रेट से 3594 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 24 अर्धशतक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर की वजह से टीम इंडिया में चला संन्यास लेने का दौर, अब इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का किया  फैसला 

"