Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 चरण का अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेल रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस विकेट के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक हैट्रिक भी दर्ज हो गई है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

सस्ते में ढेर हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में तीसरे ओवर में लगा गया। हिटमैन 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें फ़ज़लहक़ फारूकी ने अपने शिकार बनाया। इस विकेट के साथ ही रोहित की बड़ी कमजोरी का खुलासा हो गया है और उनके नाम एक शर्मनाक हैट्रिक भी दर्ज हो गई है। वे लगातार बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ अपना विकेट गवां रहे हैं।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका

Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, अफगानिस्तान के विरुद्ध में फज़लहक़ फारूकी के खिलाफ आउट होते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आउट होने की हैट्रिक लगा दी है। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ शाहीन अफरीदी को विकेट दिया। अमेरिका के खिलाफ वो सौरभ नेत्रवलकर को अपना विकेट दे बैठे और अब अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने फजलहक फारूकी के सामने घुटने टेके हैं। यह टी20 इंटरनेशनल में 24वां मौका है, जब रोहित बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए हैं।

ऐसा है मैच का हाल

Hardik Pandya And Suryakumar Yadav
Hardik Pandya And Suryakumar Yadav

खराब शुरुआत के बावजूद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181/8 रन का बड़ा स्कोर बनाए है। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों पर 32 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और फ़ज़लहक़ फारूकी ने 3 – 3 विकेट हासिल किए, जबकि नवीन उल हक़ को भी 1 सफलता मिली। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। 23 रन के स्कोर पर उनके 3 विकेट गिर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, अफगानिस्तान मैच से पहले इस खिलाड़ी ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, सामने आई बड़ी वजह

"