Team India: टीम इंडिया इस समय ब्रेक पर है। मगर खिलाड़ियों का अगले कुछ महीनों में का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है। रोहित एंड कंपनी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में 10 टेस्ट मैच और खेलने हैं। इनमें से दो मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ, 3 न्यूजीलैंड के विरुद्ध और शेष 5 ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं। इस मुश्किल शेड्यूल के बीच कप्तान रोहित शर्मा को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। उनका साला पूरी तरह फिट हो चुका है और जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलता हुआ नजर आ सकता है।
सही समय पर फिट हुआ यह खिलाड़ी
भारत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। मगर इसके बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस मुश्किल सीरीज से पहले शार्दुल ठाकुर की वापसी का ऐलान हो गया है। वे ईरानी कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जो लखनऊ में रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच खेला जाएगा। शार्दुल आईपीएल 2024 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करवाई पड़ी और अब वे एक्शन मोड में लौट गए हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ छोड़ेंगे केएल राहुल, आईपीएल 2025 में RCB में होंगे शामिल, खुद दिया चौंकाने वाला बयान
लय पकड़ने में लगेगा समय
शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएससीए सचिव 11 के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, शार्दुल यहां अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे। शार्दुल शनिवार बल्लेबाजी करते हुए दो बॉल डक में पवेलियन लौट गए। वहीं, रविवार को गेंदबाजी करते हुए उन्होंने आठ ओवर में बिना विकेट लिए 29 रन खर्च किए।
ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें फॉर्म में लौटने में भले ही थोड़ा समय लगेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वे काफी कारगर साबित हो सकते हैं। शार्दुल गेंदबाजी के साथ – साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर ने भारत (Team India) के लिए अब तक खेले 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 28.38 की औसत से 31 विकेट हासिल किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बल्ले से 331 रनों का योगदान भी दिया है। आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को शार्दुल ठाकुर अपनी बहन मानते हैं। यह बात उन्होंने कई बार कही है। ऐसे में फैंस उन्हें रोहित शर्मा का मुंहबोला साला बताते हैं।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर चुनेंगे टीम, नए कप्तान और उपकप्तान का होगा ऐलान