Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ये मेगा इवेंट भारतीय क्रिकेट टीम और उनके कप्तान .रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट फ्यूचर को लेकर काफी अहम मानी जा रही है।
सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आगामी टूर्नामेंट के बाद हिटमैन को कप्तान के पद से हटाया जा सकता है। उनकी जगह मैनेजमेंट 31 वर्षीय इस खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
Champions Trophy 2025 के बाद कप्तानी पद से हटाए जाएंगे रोहित शर्मा!
रोहित काफी लंबे समय से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश है ऐसे में माना जा रहा है कि उनके करियर के लिहाज से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) काफी अहम है, क्योंकि इसी पर उनका भविष्य टिका हुआ है। इसी के चलते अब बीसीसीआई ने भी हिटमैन से आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के बाद अपना फ्यूचर प्लान बताने को कहा है, ताकि कप्तानी में सुचारू रूप से बदलाव हो सके।
यह भी पढ़ें: नागपुर वनडे से पहले आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, दिग्गज बल्लेबाज का हुआ भयंकर रोड एक्सीडेंट
31 वर्षीय ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान
स्पोर्ट्सकीडा के मुताबिक अगर रोहित शर्मा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है। या यूं कह ले कि अगर वनडे फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो बीसीसीआई की चयनसमिति उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त कर सकती हैं। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिटमैन खुद को साबित कर पाते है या नहीं।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 67 टेस्ट, 265 वनडे और 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल खेले हैं। ‘हिटमैन’ शर्मा ने टेस्ट की 116 पारियों में 40.58 की औसत से 4302, वनडे की 257 पारियों में 49.17 की औसत से 10866 और टी20 की 151 पारियों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं।
रोहित दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स के साथ संयुक्त रूप से अपनी वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं। बेंगलुरु वनडे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाए थे जिसमें रिकार्ड 16 छक्के शामिल थे। उनके नाम अपने पहले दो टेस्ट मैचों में लगातार दो शतक शतक लगाने का रिकार्ड है। 2017 में, उन्होंने ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में 35 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
यह भी पढ़ें: पुजारा और रहाणे को भेजा गया इंग्लैंड के खिलाफ फेरवेल मैच खेलने का निमंत्रण, 17 सदस्यीय स्क्वाड में दी गई जगह