Rohit Sharma : हर साल भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी का प्रदर्शन देखने को मिलता है, जो अपने दमदार परफॉर्मेंस से मैनेजमेंट का दिल जीत लेते हैं, पर आज हम हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल में खेले गए एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर में आकर एक ऐसा धमाल मचाया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
खास कर तब जब सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए, तब रोहित शर्मा ने हाथ में बल्ला लेकर जो कहर मचाया, वह देखने लायक था.
Rohit Sharma ने खेली दिल्ली के खिलाफ विस्फोटक पारी
हम यहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने आईपीएल 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम जो कि उनका घरेलू मैदान है, वहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज इरफान पठान, आशीष नेहरा, उमेश यादव, शाहबाज नदीम का चूरमा बना दिया, जिन्हें आउट करने के लिए इन सभी गेंदबाजों ने अपनी सारी जान लगा दी, लेकिन फिर भी रोहित शर्मा का विकेट नहीं ले पाए.
अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा हर दूसरी गेंद पर बाउंड्री लगा रहे थे और कई तरह के आक्रामक शॉट खेलते नजर आए जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर बिना तरस खाए एक से बढ़कर एक तूफानी पारी खेली. रोहित की यह पारी मुंबई इंडियंस के लिए इसलिए भी अहम रही क्योंकि टीम के कप्तानी करने वाले रिकी पोंटिंग बिना कोई स्कोर बनाए शून्य पर आउट हो गए. सचिन तेंदुलकर मात्र एक रन बनाकर पेवेलियन लौट गए जहां दिनेश कार्तिक ने 46 रन और रोहित शर्मा ने नाबाद 74 रन की तूफानी पारी खेली.
मात्र इतनी गेंद में ठोक डाले नाबाद 74 रन
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पारी के दौरान 50 गेंद में 74 रन का योगदान दिया. अपनी पारी के दौरान रोहित ने चार चौके और पांच छक्के लगाए जिन्होंने 148 के स्ट्राइक रेट से दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. हालांकि रोहित शर्मा के बाद कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी के पास भी स्कोर को मजबूती से आगे बढ़ने का मौका था लेकिन यह खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए.
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में मात्र 165 के स्कोर पर ही सिमट गई और यह मुकाबला 44 रन के बड़े अंतर से मुंबई इंडियंस ने जीत लिया, लेकिन यहां मुंबई की जीत के हीरो रोहित शर्मा नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.