Police Arrest: टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, उनके बल्ले से भी राण नहीं निकल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने निराशानजक प्रदर्शन दिखाया। मगर अब लगता है कि रोहित शर्मा की इस बुरी समय का प्रभाव उनके दोस्तों और करीबियों पर भी पड़ रहा है। हिटमैन के एक दोस्त को पुलिस ने महिला का उत्पीड़न करने के मामले में हिरासत (Arrest) में लिया है।
रोहित का दोस्त हुआ Arrest
रोहित शर्मा और अमित मिश्रा काफी अच्छे दोस्त हैं। अमित ने खुद बताया है कि हिटमैन जब भी उनसे मिलते हैं, उनके साथ हंसी मजाक करते हैं। इसी बीच अमित मिश्रा का एक पुराना वाकिया चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, 2015 में अमित को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था। उनके ऊपर महिला का उत्पीड़न करने का आरोप लगा था।
महिला ने एफआईआर दर्ज करते हुए अमित पर मारपीट और गाली गलौच करने के आरोप लगाए थे। हालांकि, स्पिनर को 3 घंटे की पूछताछ के बाद जमानत दे दी गई।
यह भी पढ़ें: पहले टी20 में इंग्लैंड को धूल चटाने के बावजूद भारत नहीं जीत पाएगा सीरीज, इस वजह से हारनी पड़ेगा श्रृंखला
जानबूझ कर फंसाए गए थे मिश्रा
अमित मिश्रा ने हाल ही में इस पूरा मामले की पूरी सच्चाई बताई थी। उन्होंने कहा, “मैं उस महिला को 2 – 3 साल के जानता था। वो बेंगलुरु की रहने वाली थी और मेरी दोस्त थी। मगर जब मैंने उसे गलत लोगों के साथ देखा को बातचीत बंद कर दी। उसने मुझे फ़ोन करके कई बार परेशान किया। एक बार मैं डिनर करके होटल लौटा, तो वो पहले से कमरे में थी। मैंने अपने मैनेजर को कॉल किया और फिर उस लड़की को बाहर निकलवाया।”
नहीं लिया है अब तक संन्यास
अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2017 में खेला था और उनकी वापसी नामुमकिन मानी जा रही है। मगर अब तक उन्होंने संन्यास की घोषणा नहीं की है। आंकड़ों की बात करें तो मिश्रा ने 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट, 36 वनडे में 64 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट हासिल किये हैं।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान को नहीं लगा चाकू, एक्टर ने पब्लिक स्टंट के लिए किया ड्रामा, सामने आई बड़ी सच्चाई