Rohit Sharma

Rohit Sharma: छक्कों की बरसात के बीच वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया गया है। एक बल्लेबाज़ ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 277 रनों की विस्फोटक पारी खेली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला। यह पारी न सिर्फ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बन गई है, बल्कि इसमें लगे 6 गगनचुंबी छक्कों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।

Rohit Sharma का रिकॉर्ड टूटा, बना नया कीर्तिमान

Rohit Sharma

2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, जो आज भी बरकरार है। लेकिन क्रिकेट का यह बड़ा रिकॉर्ड अब टूट चुका है।

हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम नारायण जगदीशन है। जगदीशन ने 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 277 रनों की पारी खेली और रोहित को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट ए इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें-इस एक्टर पर टुटा दुखों का पहाड़, अस्पताल में भर्ती हुआ बेटा, मां का रो – रोकर हुआ बुरा हाल

277 रन की ऐतिहासिक पारी, मचाया चौकों-छक्कों से कहर

Rohit Sharma

तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह पारी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेली। उन्होंने 141 गेंदों पर 25 चौके और 15 छक्के जमाए। यह पारी सिर्फ स्कोर बोर्ड नहीं, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो गई।

इस उपलब्धि के साथ नारायण जगदीशन उन गिने-चुने भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक दोनों बनाए हैं। यह किसी भी बल्लेबाज के करियर में दुर्लभ उपलब्धि होती है, और जगदीशन ने यह कर दिखाया।

रनगति, आक्रामकता और संयम का बेहतरीन उदाहरण

277 रनों की यह ऐतिहासिक पारी महज़ एक बड़े स्कोर की कहानी नहीं, बल्कि रनगति, आक्रामकता और संयम का अद्भुत मेल भी है। जिस तरह से जगदीशन ने शुरुआत से लेकर अंत तक पारी को संभालते हुए विस्फोटक अंदाज दिखाया, वह युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है।

खास बात यह रही कि इस रिकॉर्डतोड़ पारी में बल्लेबाज ने 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्के लगाए। गेंदबाजों के लिए यह दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। यह प्रदर्शन न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि थी, बल्कि टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में भी निर्णायक साबित हुआ।

यह भी पढ़ें-मेनचेस्टर टेस्ट से बाहर हुआ 27 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी, इस सीरीज में जड़ चुका है दो शानदार शतक

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...