Rohit Sharma'S Younger Brother Will Replace Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी आखिरी वनडे श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है। दोनों देशों के बीच 3 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले भारतीय फैंस को एक बेहद बुरी खबर मिली। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चोट के कारण इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका चोटिल होना बड़ा खतरा माना जा रहा है। हालांकि, टीम इंडिया को विराट का रिप्लेसमेंट भी मिल चुका है।

चोटिल हुए Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे शुरू होने से पहले जानकारी दी कि विराट कोहली (Virat Kohli) मैच से एक दिन पहले चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में समस्या है, जिसके चलते वे मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। इस खबर से फैंस कि धड़कने बढ़ा दी हैं, क्योंकि जसप्रीत बुमराह पहले से चोटिल हैं और अब विराट का भी इंजर्ड होना टीम के लिए किसी बुरे सपने की तरह है। मगर इसी बीच विराट के रिप्लेसमेंट की चर्चा भी तेज हो गयी है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी

यह खिलाड़ी करेगा विराट को रिप्लेस

Team India
Team India

विराट कोहली (Virat Kohli) अगर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेते हैं, तो रोहित शर्मा अपने छोटे भाई को उनकी जगह स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं तिलक वर्मा की, जिन्हे रोहित अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं। दोनों खिलाड़ी लम्बे समय से मुंबई इंडियंस के लिए साथ में खेल रहे हैं। इसके अलावा तिलक के सम्बन्ध रोहित की पत्नी रितिका सजदेज और उनकी बेटी समायरा से भी काफी अच्छे हैं।

नंबर 3 पर करेंगे बल्लेबाजी

Tilak Varma
Tilak Varma

गौरतलब है कि तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए पिछले लम्बे समय से नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। ऐसे में अब अगर विराट कोहली (Virat Kohli) उपलब्ध नहीं होते हैं, तो तिलक ही रोहित शर्मा की पहली पसंद होंगे।

22 साल के तिलक वर्मा ने अब तक खेले 4 वनडे मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। उनके बल्ले से 22.66 की औसत से महज 68 रन निकले हैं। मगर यह मुकाबलों उन्होंने दिसंबर 2023 में खेले थे। इसके बाद से ही तिलक ने खुद को काफी इम्प्रूव कर लिया है।

यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’