Team India

ODI Cricket : टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय फैंस को लगा था कि टीम इंडिया का स्वर्णिम दौर अब भी जारी रहेगा, लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिसने हर क्रिकेट प्रेमी को हैरान कर दिया है। पहले टी-20, फिर टेस्ट-और अब बारी है वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) की! भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज-रोहित और विराट-जल्द वनडे को भी अलविदा कह सकते हैं, उनकी विदाई एक खास दिन पर, एक खास मैदान पर होने जा रही है।

ODI Cricket से भी विदाई की तैयारी में रोहित और विराट

Odi Cricket

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित और विराट ने इस फॉर्मैट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद रोहित और विराट ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले लिया। अब दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सक्रिय हैं, लेकिन इस सफर का भी अंत करीब आ चुका है।

रोहित शर्मा ने 2007 में वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में डेब्यू किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 मैचों में 2,379 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक, 8 फिफ्टी और एक डबल सेंचुरी शामिल है। उनका कंगारू टीम के खिलाफ रिकॉर्ड लाजवाब रहा है।

विराट कोहली ने भी 2008 में वनडे करियर की शुरुआत की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 वनडे मैचों में 2,451 रन बना चुके हैं। उनके नाम 8 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला खेला था।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की 16 सदस्यीय ODI स्क्वाड, IPL के 6 अनसोल्ड खिलाडियों की मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होगा आखिरी मुकाबला?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज को रोहित और विराट के लिए ‘फेयरवेल टूर’ के तौर पर आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, “यह संभवतः आखिरी मौका हो सकता है।”

उन्होंने कहा, “जब हम रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखें। अगर ऐसा होता है, तो हम उन्हें शानदार विदाई देना चाहते हैं।” इस इमोशनल बयान से ये कयास और मजबूत हो गए हैं कि अक्टूबर की वनडे सीरीज दोनों दिग्गजों का आखिरी असाइनमेंट बन सकती है।

क्या ये होगी आखिरी बार जब रोहित-कोहली साथ दिखेंगे?

अब सबकी निगाहें अक्टूबर में होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज पर टिकी हैं। अगर खबरें सही साबित होती हैं, तो ये सीरीज फैंस के लिए बेहद इमोशनल होने वाली है,क्योंकि ये शायद आखिरी मौका होगा जब रोहित-विराट भारतीय जर्सी में एक साथ मैदान पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: ये 3 इंग्लिश बॉलर्स बन सकते हैं भारत के लिए काल, स्पीड और स्विंग से करते हैं बर्बादी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...