टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान अपने पूरे जोश से इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है। पहला वार्म अप मैच असम की राजधानी गुवाहाटी के मैदान में खेला जाने वाला है। हालांकि बारिश के कारण मैच में जरूर बाधा उत्पन्न हो गई है। लेकिन भारतीय टीम (Team India) के तमाम खिलाड़ियों में जोश भी वैसे ही बरकरार है। वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बीच भारत की आने वाली सीरीजों को लेकर भी चर्चा तेज हो चुकी है।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहेगा। जिसमें सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज है इस सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। जिसमें सबसे पहले T20 सीरीज होगी। उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और फिर आखिर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी। इस दौरे को लेकर इस समय तमाम सोशल मीडिया और इंटरनेट जाम हो चुका है। क्योंकि सीरीज को लेकर भारत की संभावित टीम का ऐलान हो चुका है।
साउथ अफ्रीका और भारत की सीरीज
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) दिसंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौर में सबसे पहली सीरीज भारत साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के खिलाफ T20 की खेलने वाला है। इस T20 सीरीज में भारतीय टीम कई सारे बदलाव के साथ विदेशी धरती पर जा सकती है। तो वहीं साउथ अफ्रीका को भी आने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए मोमेंटम प्राप्त करने के लिए अपनी सबसे बेस्ट टीम को मैदान में उतरना होगा।
इस सीरीज के बारे में बात करें तो सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर रविवार को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में खेला जाएगा, सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को होने वाला है और इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार रात 9:30 बजे से होगी, दोनों टीमों के बीच होने वाला तीसरा T20 मैच जोहानिसबर्ग में 14 दिसंबर को खेला जाएगा और इसको लेकर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान अभी तक हुआ नहीं है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिला
वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए आराम दिया जा सकता है। जिसमें एक बार फिर से नियमित कप्तान रोहित शर्मा, किंग विराट कोहली और T20 के कप्तान हार्दिक पांड्या भी शामिल हो सकते हैं। इन तीनों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई आराम दे सकती है। इसके पीछे का कारण आने वाली दोनों टेस्ट सीरीज भी हो सकती है।
जिसमें भारत साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का सामना करेंगे, WTC की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को रेस्ट जरूरी होता है। वहीं वर्ल्ड कप 2023 के 9 मैच और इतने बड़े टूर्नामेंट के प्रेशर के बाद संभवत: T20 सीरीज से दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को आराम ही दिया जाएगा। वहीं पिछले कुछ समय की बात करें तो 2022 के वर्ल्ड कप के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) की T20 टीम से बाहर ही रखा जा रहा है।
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
रोहित शर्मा विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के टीम से बाहर रहने के कारण बीसीसीआई एक बार फिर से अपनी टीम का कप्तान बदल सकती हैं। इस बार किसी युवा चेहरे को मौका देते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। शुभमन गिल के पास अभी तक कप्तानी का ज्यादा अनुभव तो नहीं है, लेकिन वह हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल में खेलते हैं।
इसके अलावा अंदर-19 वर्ल्ड कप 2018 में भी उन्होंने उप कप्तानी की थी। भारत ने उस टूर्नामेंट को बहुत ही शानदार अंदाज से जीता था। वहीं यदि शुभमन गिल (Shubman Gill) के क्रिकेट करियर की बात करें, तो भारतीय टीम (Team India) के लिए खेल 18 टेस्ट मैचों में उन्होंने 916 रन बनाए हैं। 35 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 1917 रन भी बनाए हैं। हालांकि T20 में उनका प्रदर्शन थोड़ा खराब है, अब तक खेले 11 इंटरनेशनल T20 मैचों में उन्होंने केवल 304 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक शानदार शतक और एक अर्धशतक भी है।
संजू सैमसन की होगी वापसी
भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की T20 सीरीज में वापसी हो सकती है। पिछले लंबे समय से ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर रखा है। हालांकि इस बीच उनको आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में मौका भी मिला था। लेकिन वह इस दौरान ज्यादा कुछ कमाल कर नहीं पाए। वहीं अब सीनियर खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।
संजू सैमसन (Sanju Samson) के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। लेकिन टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले 13 वनडे मुकाबले में उन्होंने केवल 390 रन बनाए हैं। तो वहीं 24 T20 मैच में उनके नाम मात्र 374 रन है। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे खड़े होकर 14 कैच आउट और तीन स्टंप आउट भी किए हैं। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट कीपिंग में भी एम एस धोनी की तरह ही उस्ताद हैं।
जसप्रीत बुमराह संभालेंगे पेस अटैक
गौरतलाब है कि इस सीरीज में भारत की बोलिंग लाइन काफी मजबूत होना जरूरी है। क्योंकि साउथ अफ्रीका की बैटिंग विश्व विख्यात जानी जाती है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे घातक तेज गेंदबाज भारतीय टीम के बोलिंग अटैक को लीड कर सकते हैं। इस दौरान उनका साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज भी देने वाले हैं। इन तीनों की तिगड़ी के साथ-साथ ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर भी टीम की ताकत बन सकते हैं।
इन सब तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन में भी अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन गेंदबाज बीसीसीआई के तूणीर में है मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इन तमाम गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका रवाना कर सकते हैं। पिछला कुछ रिकॉर्ड इन सभी का अच्छा रहा है। अक्षर पटेल हालांकि चोट के कारण वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। लेकिन, दिसंबर तक वे फिट हो जाएंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भी खेल सकेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित T20 टीम:-
शुभमन गिल (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर।
इसे भी पढ़ें:-
अफ्रीकी क्रिकेटर जैकस कालिस ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 4 टीमें, भारतीय टीम को इस नंबर पर दी जगह