Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI में बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, और केएल राहुल इस मैच से बाहर रहेंगे। उनकी जगह पर टीम इंडिया में 3 खिलाड़ियों की टीम मे वापसी हो सकती है।
पहले टेस्ट से बाहर हुए रोहित- विराट और केएल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) के संस्करण के पहले टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया से बाहर कर सकती है। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो वो व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध हैं, जिसके कारण जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।आपको बता दें, तीनों खिलाड़ी हाल ही में समाप्त हुई न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसलिए माना जा रहा है कि पर्थ में मैनेजमेंट इन तीनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों की पर्थ टेस्ट में वापसी
पर्थ के स्टेडियम में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टैंड इन कप्तान जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में वापसी हो गई है। आपको बता दें, बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। जिसके बाद अब उनकी टीम में बतौर कप्तान वापसी हो गई है।
हाल ही में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच में हुई अनौपचारिक सीरीज में युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पर्थ टेस्ट में मौका मिल सकता है। उनके हालिया प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया है। प्रसिद्ध की बात करें तो दाएं हाथ का यह लंबा गेंदबाज भारत ए के लिए चमकते सितारों में से एक था और जिस तरह से उसने अच्छी गेंदबाजी की थी, उसे देखते हुए बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में उसका प्रदर्शन काफी अच्छा हो सकता था।
पर्थ टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा,अजिंक्य रहाणे, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा