R Ashwin: वर्ल्ड कप में भारत की हार से ना सिर्फ क्रिकेट फैंस को झटका लगा है बल्कि खिलाड़ियों को भी गहरा सदमा पहुंचा है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी शिक्सत के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक सके और मैदान पर ही रोने लगे। इस दौरान सिराज को नम आंखों के साथ भी देखा गया। जब विश्व कप को काफी दिन बीत गए है आर अश्विन (R Ashwin) ने हार के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल पर विस्तार से बात की है।
R Ashwin ने बताया टीम इंडिया का हाल
फाइनल में हार के बाद सभी खिलाड़ियों की आंखें नम थीं. अब स्पिन गेंदबाज आर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने फाइनल में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे और उन्हें रोते हुए देखकर उन्हें बहुत बुरा लगा. यूट्यूबर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ से बात करते हुए अश्विन ने फाइनल में हार के बाद ड्रेसिंग रूम का हाल बताया. उन्होंने कहा,
“हमें दर्द हुआ. विराट और रोहित रो रहे थे. मुझे यह देखकर बहुत बुरा लगा. वैसे भी, ऐसा नहीं होना चाहिए था.”
प्रधानमंत्री ने बढ़ाया टीम इंडिया का मनोबल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विश्व कप फाइनल को देखने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचे थे। टीम इंडिया की हार के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया. उन्होंने विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई भी दी. प्रधानमंत्री का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गले लगाकर मनोबल बढ़ाया था.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए अगरकर ने तय किये 15 नाम, रोहित कप्तान, वर्ल्ड कप वाले 6 खिलाड़ियों की छुट्टी
देवदत्त पडिक्कल ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिए 93 रन