Team India: भारत समेत पूरा विश्व आज प्रकाश का त्यौहार यानी दिवाली मना रहा है। टीम इंडिया (Team India) को दिवाली के दिन वर्ल्ड कप 2023 का अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी के पास पूरे देशवासियों को यह मुकाबला जीतकर दिवाली का तोहफा देने का मौका होगा।
भारतीय टीम दिवाली के दिन मैच खेलने में व्यस्त होगी। ऐसे में समस्त भारतीय टीम और मैनेजमेंट ने शनिवार शाम को एक साथ दिवाली सेलिब्रेट की, जिसका वीडियो खुद भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। आइये आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या क्या नजर आ रहा है।
Team India ने सेलिब्रेट की दिवाली
दिवाली की सुबह बीसीसीआई ने अपने आधकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बड़े से हॉल में दिवाली की सजावट की हुई है, जहाँ एक – एक कर सभी खिलाड़ी पधार रहे हैं।
रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी – अपनी पत्नियों के साथ नजर आए। इसके बाद समस्त भारतीय खेमे ने तरह – तरह के जायकेदार भोजन का लुत्फ़ उठाया और एक दूसरे को गले लगाकर दिवाली की बधाइयां दी। वहीं, वीडियो के अंत में सभी खिलाड़ी और उनका परिवार एक सुर में फैंस को ‘हैप्पी दिवाली’ भी विश करते हैं।
यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा
सेमीफाइनल की होगी आखिरी तैयारी
शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद तय हो गया है कि भारत का टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से सामना होगा। यह मैच मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में होगा। कीवी टीम के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी को इस मुकाबले में सावधानी बरतनी होगी।
नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के पास सेमीफाइनल के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका होगा। वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में कम से कम बदलाव करने की कोशिश की है। मगर इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रहे राहुल द्रविड़, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री