Ross Taylor: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। यहां विश्व के कुछ सबसे बेहतरीन और प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा आईपीएल में समय समय पर कुछ बड़े विवाद भी देखने को मिलते हैं। हाल ही में लखनऊ सुपर जाइंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद एलएसजी के मलिका टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को गुस्से में फटकार लगाते हुए नजर। इसके बाद से ही यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मगर यह पहला मामला नहीं है, जब किसी फ्रेंचाइजी के मालिक ने अपने खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार किया हो।
Ross Taylor को पड़े थे थप्पड़
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपनी आत्मकथा में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के दिनों में उनकी साथ टीम मालिका ने दुर्व्यवहार किया था। गौरतलब है कि रॉस को 2011 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए थे। उन्हें एक मिलियन डॉलर में खरीदा गया था।
उन्होंने अपनी किताब रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ एक मैच में राजस्थान के सामने 195 रनों का लक्ष्य था। टेलर इस मुकाबले में अच्छा नहीं कर सके और शून्य के स्कोर पर एलबीडब्लू आउट हो गए। इसके बाद शाम के समय टीम, सपोर्ट स्टाफ और टीम मैनेजमेंट होटल के टॉप फ्लोर पर स्थित बार में मिला, जहां टेलर के साथ राजस्थान के टीम मालिक ने थप्पड़ मारे।
Ross Taylor ने किया खुलासा
रॉस टेलर (Ross Taylor) बताते हैं कि फ्रेंचाइजी के एक मालिक मेरे पास आए। उन्होंने मुझसे कहा कि टेलर, “हम आपको शून्य पर आउट होने के लिए लाखों डॉलर्स नहीं देते हैं। वह सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने मुझे तीर-चार थप्पड़ भी लगाए। इस दौरान वह बेहद डरावने अंदाज में हंस रहे थे। टेलर ने आगे लिखा कि “यह थप्पड़ बहुत जोर से नहीं मारे गए थे, लेकिन यह मजाकिया भी नहीं लग रहा था। मैं इस मुद्दे को उठाना चाहता था। मगर ऐसा नहीं कर पाया।”
ऐसा रहा Ross Taylor का आईपीएल करियर
40 साल के रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपने आईपीएल करियर में कुल 55 मैच खेले। इनमें उन्होंने 25.43 की औसत और 123.72 के स्ट्राइक रेट से 1017 रन बनाए। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली।
यह भी पढ़ें : एबी डिविलियर्स का हार्दिक पांड्या पर फूटा गुस्सा, बोले – ‘खुद को एमएस धोनी समझता है लेकिन तू नहीं है..’