साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच रविवार (26 मार्च 2023) को टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में खूब रन बरसे। पहले बैटिंग करते हुए सेंचुरियन के मैदान पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने रनों की इस कदर बारिश कि की सभी हैरान रह गए। इस मैच में दोनों टीमों के 1-1 बल्लेबाज ने शतक ठोक सुर्खियां बटोर ली। लेकिन, इस मैच में एक ओर खिलाड़ी ऐसा निकला जिसने महफ़िल तो नहीं लूटी मगर दिल जीत लिया। यह खिलाड़ी ओर कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) है।
रोवमैन पॉवेल ने बच्चे के लिए जान दांव पर लगाई
आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज की टीम यह मैच भले ही हार गई मगर टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) दिल जीत गए। यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर घटित हुई। जब डि कॉक ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला। गेंद पकड़ने के लिए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल तेजी से भागे। बॉल बाउंड्री लाइन के करीब थी तथा 5 साल का बॉल बॉय उसे उठाने का प्रयास भी करने लगा।
रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) डाइव मारकर बॉल को रोक सकते थे। मगर उन्होंने डाइव नहीं लगाई, लेकिन उनकी स्पीड बहुत ज्यादा थी कि बच्चा उसने चोटिल हो सकता था। ऐसे में पॉवेल ने अपने भागने का डारेक्शन छोड़ा सा बदल दिया मगर वे अधिक स्पीड के कारण एलईडी एड बोर्ड से जा टकराए। रोवमैन ने बच्चे को बचाने के प्रयास में खुद को चोटिल कर लिया। बाद में खेल रोक कर उनका चेकअप भी हुआ। पॉवेल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और कप्तान ने फील्डिंग करना जारी रखा।
इसे भी पढ़ें:- जय शाह ने दिखाई पैसे की ताकत! BCCI के आगे ICC ने झुकाया सिर, 1 महीने के भीतर बदलना पड़ा फैसला
सोशल मीडिया पर लोग बने फैन
गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को फैंस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का पुरस्कार भी देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि इतने कम उम्र के एक बच्चे को बॉल बॉय बनाकर बैठाने से हमेशा चोटिल होने का भी खतरा बना रहता है। एक यूजर ने वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लिखा कि छोटे लड़के को सीमाओं में नहीं रहना चाहिए। एक ओर यूजर ने लिखा कि इतने छोटे बच्चों (6 वर्ष?) को बॉल-बॉय बनने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए? यह बहुत बुरा हो सकता था।