Royal Challengers Banglore : आईपीएल 2024 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की भिड़ंत एमएस धोनी की नेतृत्व वाली गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होनी है। विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में आरसीबी टीम के ट्रॉफी जीतने के बाद फैंस का यह मानना है की टीम पुरुष टीम भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें संस्करण में ट्रॉफी उठा सकती है। इस दौरान कुछ फैंस टीम के सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा कर रहे है। वहीं कुछ प्रशंसक शुरुआती मुकाबलों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Banglore) टीम के संभावित प्लेइंग XI को लेकर अपनी संभावना भी व्यक्त कर रहे है।
इन विदेशी खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के संस्करण के पहले मुकाबले में ही आरसीबी की भिड़ंत गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है,फैंस इस मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित है। आईपीएल शुरू होने से पहले ही कुछ फैंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Banglore) की टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर संभावना व्यक्त कर रहे है। फैंस के बीच यह चर्चा तेज है की टीम के प्लेइंग इलेवन में किन 4 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
इस पर कुछ फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस,ग्लेन मैक्सवेल,कैमरून ग्रीन और रीज टॉपले शुरुआती मुकाबलों में आरसीबी टीम के प्लेइंग इलेवन में 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते है। फैंस द्वारा ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली और स्मृति मंधाना में ये 5 चीजें हैं कॉमन, सुनकर आपको भी अपने कानों पर नहीं होगा यकीन
ऐसी हो सकती है Royal Challengers Banglore की संभावित प्लेइंग XI

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Banglore) टीम की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार हो सकती है? इसको लेकर फैंस के बीच चर्चा बहुत तेजी से हो रही है। फैंस का ऐसा मानना है की टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस टीम की पारी की शुरुआत कर सकते है। जबकि युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार नंबर 3 पर और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है।
वहीं नंबर 5 पर कैमरून ग्रीन और नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक तथा नंबर 7 पर हरफनमौला बल्लेबाज महिपाल लैमरोर को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। गेंदबाजी में कर्ण शर्मा,मोहम्मद सिराज,रिज टॉपले और आकाश दीप को शामिल किया जा सकता है। जबकि मयंक डागर को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
IPL 2024 के शुरुआती मैचों के लिए RCB की संभावित प्लेइंग XI
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान),विराट कोहली,रजत पाटीदार,ग्लेन मैक्सवेल,कैमरून ग्रीन,दिनेश कार्तिक,महिपाल लैमरोर,कर्ण शर्मा,मोहम्मद सिराज,रिज टॉपले,आकाश दीप,मयंक डागर (इम्पैक्ट प्लेयर)