Royal Challengers Bengaluru : आईपीएल 2024 फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है। टीम को इस सीजन के शुरुआती 6 मुकाबलों में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से अब कहा जाने लगा है की आरसीबी की टीम अब प्लेऑफ में भी पहुँच पाना आरसीबी की टीम के लिए बहुत कठिन दिखाई दे रहा है। इस बीच टीम को एक और बड़ा झटका लगा है आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गए है। ऐसे में वह लीग से भी बाहर हो सकते हैं।
Royal Challengers Bengaluru का दिग्गज हुआ चोटिल
11 अप्रैल को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में 5 बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर खेले जा रहे मैच आरसीबी की टीम को 27 गेंद शेष रहते 7 विकेट से बड़ी शिकस्त दी। इस बीच यह खबर सामने आई है की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अंगूठे में लगी चोट के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते है। हालांकि अभी तक आरसीबी की फ्रेंचाईजी ने मैक्सवेल की चोट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Glenn Maxwell might miss RCB's next match Vs SRH due to a thumb injury. (News24). pic.twitter.com/Xusaah04d4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 12, 2024
यह भी पढ़ें ; IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर चहल को दिया झटका, तो विराट कोहली का ऑरेंज कैप की दौड़ में दबदबा
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। उनका खराब प्रदर्शन टीम के हार का कारण बना हुआ है,आरसीबी की टीम प्रबंधन ग्लेन मैक्सवेल से बहुत उम्मीद थी लेकिन वह अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन करने में पूरी तरह से विफल रहे है। इस सीजन उनके बल्ले से 6 पारियों में केवल 32 रन आए है, वहीं 3 बार वह शून्य पर आउट हुए है। जबकि गेंदबाजी के दौरान 4 विकेट ही ले सके है।
RCB के लिए प्लेऑफ का रास्ता भी हुआ कठिन
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 6 मैचों में मिली 5 हार के बाद अब यह चर्चा तेजी से शुरू हो गई है की फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो सकती है। टीम मौजूद समय में आईपीएल 2024 की अंकतालिका में 10 टीमों में 9 वें स्थान पर है,ऐसे में टीम को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए लगातार मुकाबले जीतने होंगे।
यह भी पढ़ें : MI vs RCB: रंग में लौटी मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से चित कर जीता बैक टू बैक दूसरा मुकाबला