Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे मुश्किल और महंगी क्रिकेट लीग है। इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को एक – एक मैच खेलने के करोड़ों रूपए मिलते हैं। दिसंबर 2023 में आयोजित हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रूपए में ख़रीदा गया था और वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। बहरहाल आज हम बात करने जा रहा है आईपीएल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की, जिसमें विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। आइये जानते हैं की आरसीबी में किस खिलाड़ी को सबसे अधिक मैच फीस मिलती है।
1. विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वर्ष 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru) के साथ जुड़े हैं। उन्हें आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने के लिए 15 करोड़ रुपए बतौर फीस मिलेंगे। वे आरसीबी के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी भी हैं।