Royal-Challengers-Bengaluru-Team-Can-Release-These-2-Legendary-Players-Before-The-Mega-Auction-Of-Ipl-2025

Royal Challengers Bengaluru : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण में मेगा नीलामी का आयोजन किया जाना है, ऐसी उम्मेद की जा रही है की इस बार मेगा नीलामी से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है। मौजूदा नियमों के मुताबिक केवल 4 खिलाड़ियों को मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाईजी रिलीज कर सकती है, यह संख्या इस बार 6 खिलाड़ियों तक बढ़ाई जा सकती है। इस दौरान फैंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम को लेकर यह संभावना व्यक्त कर रहे है की टीम 2 दिग्गज खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है।

Royal Challengers Bengaluru इन 2 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज?

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

आईपीएल 2024 में फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को शुरुआती मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था पहले 8 मैचों में से 7 मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि दूसरे स्टेज में वापसी करते हुए टीम ने 6 मैच लगातार जीतकर प्लेऑफ़ में जगह बनाने में कामयाब रही थी।

इस दौरान कई स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था,जिसके कारण टीम को हार झेलनी पड़ी थी।टीम के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की आरसीबी इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से पहले अपने स्क्वाड से रिलीज कर सकती है।

यह भी पढ़ें : विनेश फोगाट से पहले इन 2 खिलाड़ियों के साथ हो चुकी है नाइंसाफी, रातों-रात छीन लिया गया था मेडल

IPL 2024 में किया था बहुत साधारण प्रदर्शन

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

अगर हम रॉयल चैयलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) टीम के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की बात करें तो दोनों खिलाड़ी पूरे सीजन कुछ खास नहीं कर पाए थे। खासतौर पर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था, बीते संस्करण में 10 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 52 रन ही निकले थे तथा गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 6 विकेट ही ले सके थे।

वहीं मोहम्मद सिराज के आंकड़ों पर नजर डालें तो इनका प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा था, इन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 विकेट लिए थे। इस दौरान इनका ईकानमी रेट 9.19 का रहा था।

यह भी पढ़ें : इन 3 खिलाड़ियों में जरा भी देशभक्ति नहीं, निकले सिर्फ पैसों के भूखे, टीम इंडिया छोड़कर अब अमेरिका के लिए खेल रहे हैं क्रिकेट

"