14 Year Old Player Created History, Scored A Century In Just These Many Balls

RR vs GT: आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला आज सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर गुजरात के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। आरआर की ओर से युवा बल्लेबाज ने दमदार प्रदर्शन कर शतक जड़ दिया। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..

आरआर के इस बल्लेबाज ने जड़ा शतक

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

दरअसल हम राजस्थान रॉयल्स के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी है। आपको बता दें, वैभव ने गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है।  उन्होंने मात्र 17 गेंदों में पांचवें ओवर में सुंदर के सामने दो छक्के और एक चौका लगाकर अपना पहला पचासा बनाया। इसके बाद उन्होंने कुल 35 गेंदों में शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया। इसी के साथ वह आईपीएल मे अर्धशतक और शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के बीच पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हुआ CSK का यह खिलाड़ी, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मान

इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

आपको बता दें, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इस शतक के साथ इतिहास रच दिया है। वह अब आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि ने सबको प्रभावित किया है। वह राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं और उनकी टीम को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। इसके बाद 35 बाल में शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया।

ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

इस मैच (RR vs GT) में अर्धशतक जड़ने के बाद सूर्यवंशी ने आक्रामक रवैया अपनाया और छक्कों की बारिश रुकने नहीं दी। अंततः 11 चौकों और 7 छक्कों से 35 गेंदों में उन्होंने सैकड़ा जड़कर नया इतिहास रच दिया। इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। ओवरऑल लिस्ट में गेल ने 30 गेंदों में शतक जड़ा था। सूर्यवंशी अब दूसरा सबसे तेज आईपीएल शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 2 स्पिनरों को मिला मौका, IPL 2025 में फ्लॉप होने के बावजूद कोच गंभीर हुए मेहरबान