इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन अपने धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहा है। जहां इस सीजन का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में Shreyas Iyer ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने Sanju Samson की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 152 रन बनाते हुए केकेआर टीम को 153 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में केकेआर टीम ने 19.1 ओवर में 158 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में मिली हार के बाद Sanju Samson काफी नराश दिखें, इसके साथ ही उन्होंने क्या कहा , आइये आपको बताते है?
मैच में मिली हार के बाद क्या बोले Sanju Samson?
दरअसल आईपीएल के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जहां इस मैच में केकेआर टीम को लगातार पिछले 5 मुकाबले के बाद जीत हासिल हुई। इस मैच में राजस्थान टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं मैच में मिली हार के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी निराश नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा,
“विकेट थोड़ा धीमा था, लेकिन kkr टीम ने भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी हमने की थी, उससे हमें थोड़ा यकीन था कि हम थोड़ी और बॉउन्ड्री मारते और मैच को अच्छी तरह खत्म करते। मुझे लगता है कि हम 15-20 रन से कम थे। पिछले कुछ मैचों में थोड़ी परेशानी होने के कारण अब अच्छा महसूस हो रहा है और मैं ठीक हो रहा हूं। यह एक महान प्रयास है (गेंद के साथ), हमने खेल में कुछ वास्तविक लड़ाई दिखाई और हमारी एनर्जी वास्तव में अच्छी थी।”
इससे साथ ही Sanju Samson ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा,