अमित मिश्रा खुशी से चढ़े गोदी, गौतम गंभीर-Kl ने बजाई तालियां, तो फिर से जोश में आए आवेश खान, वायरल हुआ लखनऊ की जीत के जश्न का Video 
अमित मिश्रा खुशी से चढ़े गोदी, गौतम गंभीर-KL ने बजाई तालियां, तो फिर से जोश में आए आवेश खान, वायरल हुआ लखनऊ की जीत के जश्न का VIDEO 

RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2023 में लगातार हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल रहे थे और इस आईपीएल में जो भी हाई स्कोर वाले मुकाबले हो रहे थे उसमें ज्यादातर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत जा रही थी लेकिन जयपुर के मैदान में हुए बीते रात मुकाबले में लखनऊ की टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 10 रनों से हरा दिया। यह आईपीएल 2023 के सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करते हुए जीत आई थी जिसकी वजह से लखनऊ की टीम की गेंदबाजी की सभी लोग तारीफ करते नजर आ रहे थे और इस रोमांचक जीत के बाद लखनऊ के खिलाड़ियों ने बहुत शानदार तरीके से इस मुकाबले में मिली जीत का जश्न मनाया।

लखनऊ ने किया सबसे छोटे स्कोर का बचाव

अमित मिश्रा खुशी से चढ़े गोदी, गौतम गंभीर-Kl ने बजाई तालियां, तो फिर से जोश में आए आवेश खान, वायरल हुआ लखनऊ की जीत के जश्न का Video 
अमित मिश्रा खुशी से चढ़े गोदी, गौतम गंभीर-Kl ने बजाई तालियां, तो फिर से जोश में आए आवेश खान, वायरल हुआ लखनऊ की जीत के जश्न का Video

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में जब लखनऊ(Lucknow super giants)की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए तब ऐसा लग रहा था जैसे यह मुकाबला भी लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत जाएगी लेकिन आईपीएल 2023 में लखनऊ की टीम ने सबसे छोटे स्कोर का बचाव करते हुए यह साबित कर दिया कि उनकी टीम क्यों इस आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब की दावेदार मानी जा रही है। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद गौतम गंभीर बहुत खुश नजर आए और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को बधाई दी और इसी दौरान मैदान पर भी लखनऊ के खिलाड़ियों द्वारा शानदार जश्न देखा गया।

आवेश खान ने आखिरी ओवर में की शानदार गेंदबाजी

अमित मिश्रा खुशी से चढ़े गोदी, गौतम गंभीर-Kl ने बजाई तालियां, तो फिर से जोश में आए आवेश खान, वायरल हुआ लखनऊ की जीत के जश्न का Video 
अमित मिश्रा खुशी से चढ़े गोदी, गौतम गंभीर-Kl ने बजाई तालियां, तो फिर से जोश में आए आवेश खान, वायरल हुआ लखनऊ की जीत के जश्न का Video

लखनऊ और राजस्थान के बीच जयपुर में हुआ मुकाबला भी आखरी ओवर तक गया जहां पर आवेश खान को 19 रन बचाने की जिम्मेदारी उनके कप्तान राहुल ने दी। आवेश खान ने भी अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए सिर्फ 8 रन दिए और इस दौरान उन्होंने दो बल्लेबाजों को भी आउट कर दिया और जैसे ही आवेश ने अपनी टीम लखनऊ (Lucknow super giants)की जीत को झोली में डाल दिया उसके बाद मैदान पर सभी खिलाड़ी जश्न मनाते नजर आए वहीं आवेश खान और निकोलस पूरन एक दूसरे के साथ बहुत मजेदार तरीके से इस जीत का जश्न मनाते देखे गए जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लखनऊ के खिलाड़ियों ने जीत के बाद मनाया जश्न

इसे भी पढ़े:  ‘मैं अपने साथियों के ही थ्रो से टकरा …’ राजस्थान से मिली जीत के बावजूद बौखलाए केएल राहुल, टीम को नहीं बल्कि खुद को माना जीत का असली हीरो