RR vs LSG: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स (RR vs LSG) के बीच होने वाला है। दोनों टीमों ने इस सीजन बहुत ही अच्छा और काबिल ए तारीफ प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ की दौड़ में इस समय मजबूत स्थिति में बनी हुई हैं। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम पांच मैच में से चार मैचों को जीत कर शीर्ष पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम पांच मैच में तीन जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली हैं।
राजस्थान ने जीता टॉस
आपको बताते चलें कि आज के इस महा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे पहला पड़ाव तो पार कर लिया है और टॉस को अपने नाम कर लिया है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
अवगत करवाते चलें कि यह मैच राजस्थान की राजधानी जयपुर में खेला जा रहा है, यहाँ की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही फायदेमंद रहती हैं और तेज गेंदबाजों को यहाँ बहुत ही ज्यादा मेहनत करणी पड़ती है। दर्शकों के मामले में जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम थोड़ा छोटा जरूर हो सकता है, लेकिन यहाँ की बॉउन्ड्री बेहद लंबी भी होती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स (RR vs LSG) दोनों टीमों के लिए यह जीत बहुत ही ज्यादा महत्व रखती है। इस समय अंक तालिका में दोनों टीमें ही पहले और दूसरे स्थान पर टिकी हुई हैं। इस लिहाज से सीजन में एक दूसरे की ये चीर प्रतिद्वनधि हुई। यह मैच अपने नाम अंक तालिका में पहले नंबर आने के साथ-साथ अपने आत्मविश्वास को भी ये टीमें दोगुना करना चाहेंगी।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11:
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग 11:
केएल राहुल, काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुश बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, युधवीर सिंह, नविन उल हक