Video: धोनी के स्टंप करने पर उठा सवाल, विकेटों के आगे से दिनेश कार्तिक की पकड़ थी गेंद लेकिन अंपायर नहीं लिया कोई एक्शन, अब फीक्सिंग में घिरे माही
VIDEO: धोनी के स्टंप करने पर उठा सवाल, विकेटों के आगे से दिनेश कार्तिक की पकड़ थी गेंद लेकिन अंपायर नहीं लिया कोई एक्शन, अब फीक्सिंग में घिरे माही

MS Dhoni: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच कल टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में CSK ने RCB को 8 रनों से हरा दिया। हालांकि इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी जिसने विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल RCB की पारी के दौरान जब दिनेश कार्तिक बैटिंग कर रहे थे तब विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें स्टंप करने की कोशिश की लेकिन गेंद पकड़ते समय उनका हाथ विकेट के आगे चला गया था। इसके बावजूद अंपायरों ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया। तभी से मैच फिक्सिंग जैसी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

CSK ने RCB को उन्हीं के घर में रौंदा

Video: धोनी के स्टंप करने पर उठा सवाल, विकेटों के आगे से दिनेश कार्तिक की पकड़ थी गेंद लेकिन अंपायर नहीं लिया कोई एक्शन, अब फीक्सिंग में घिरे माही
Video: धोनी के स्टंप करने पर उठा सवाल, विकेटों के आगे से दिनेश कार्तिक की पकड़ थी गेंद लेकिन अंपायर नहीं लिया कोई एक्शन, अब फीक्सिंग में घिरे माही

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल दो सबसे दिग्गज टीमों की भिड़ंत हुई। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस दोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) कल आमने-सामने थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में RCB लक्ष्य से महज 8 रन पीछे रह गई। ग्लेन मैक्सवेल(76) और फाफ डुप्लेसिस(62) ने शानदार पारी खेली मगर अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

एमएस धोनी विवादों के घेर में

Video: धोनी के स्टंप करने पर उठा सवाल, विकेटों के आगे से दिनेश कार्तिक की पकड़ थी गेंद लेकिन अंपायर नहीं लिया कोई एक्शन, अब फीक्सिंग में घिरे माही
Video: धोनी के स्टंप करने पर उठा सवाल, विकेटों के आगे से दिनेश कार्तिक की पकड़ थी गेंद लेकिन अंपायर नहीं लिया कोई एक्शन, अब फीक्सिंग में घिरे माही

चेन्नई सुपर किंग्स ने कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उन्हीं के घर में 8 रनों से पराजित किया। अंक तालिका की अगर बात करें तो धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने इस जीत के साथ लंभी छलांग लगाई है। उनके अब पांच मैचों में तीन जीत और दो हार सहित 6 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं।

हालांकि इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी जिसने विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल RCB की पारी के दौरान जब दिनेश कार्तिक बैटिंग कर रहे थे तब विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें स्टंप करने की कोशिश की लेकिन गेंद पकड़ते समय उनका हाथ विकेट के आगे चला गया था। इसके बावजूद अंपायरों ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया। तभी से मैच फिक्सिंग जैसी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: एमएस धोनी के क्रीज पर आते ही अनुष्का शर्मा ने दिखाया अपना प्यार, कहा – “I LOVE HIM”, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो

यहां देखें वीडियो:

“हैंडल करना मुश्किल है…” जीत के बाद भी एमएस धोनी का फूटा गुस्सा, ब्रावो की आई याद, इन खिलाड़ियों को दी खास चेतावनी