The-23-Year-Old-Batsman-Once-Again-Took-The-Heat-Off-The-Bowlers-Scoring-74-Runs-At-A-Strike-Rate-Of-142

RR vs LSG: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला आज शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। आरआर की ओर से युवा बल्लेबाज ने दमदार प्रदर्शन कर 74 रन की शानदार पारी खेल डाली। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..

राजस्थान के इस बल्लेबाज ने कूट डाले 74 रन

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

दरअसल हम राजस्थान रॉयल्स के जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। आपको बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के खिलाफ जारी मुकाबले में जायसवाल जबरदस्त फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। आपको बता दें, इस मैच में जायसवाल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 52 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा। जायसवाल इस मैच में जबरदस्त फॉर्म में नजर आए, लेकिन आखिर में वे आवेश खान का शिकार बन गए।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4….,अकेले बल्लेबाज ने निकाला दिल्ली कैपिटल्स का धुंआ, 179 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले 97 रन

पुराने फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं। शनिवार को आईपीएल 2025 के मुकाबले में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के खिलाफ खतरनाक पारी खेली। उन्होंने 74 रन बनाकर अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आपको बता दें, पिछले कुछ मुकाबलों से यह बल्लेबाज नहीं चल रहा था। लेकिन हाल ही में उन्होंने पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ फिर आरसीबी के खिलाफ और अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपने फॉर्म ने वापसी कर ली है।

कुछ ऐसा रहा आईपीएल करियर

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और एक साल बाद उसी टीम के खिलाफ अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जमाया। जायसवाल को आईपीएल 2023 में बड़े पैमाने पर आगे बढ़ने से पहले धीरे-धीरे रॉयल्स टीम में शामिल किया गया, उन्होंने 163.61 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए। जायसवाल ने अबतक इस टूर्नामेंट में 60 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 148 के स्ट्राइक रेट से 1840 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 77 छक्के और 218 चौके निकले हैं।

यह भी पढ़ें: ‘वे खेल में आगे……’,दिल्ली कैपिटल्स को रौंदने के बाद खुश नजर आए शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय