RR vs MI: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच राजस्थान के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला। जिसे मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में 100 रन से जीत लिया है। इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते भी निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने 16.1 ओवर में 117 रनों पर ही सिमट गई।
राजस्थान के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR vs MI) की शुरुआत बेहद ही खराब रही। और उन्हें शुरुआत में ही वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला झटका लगा। पिछले मैच में 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मैच में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। उन्हें दीपक चाहर ने अपना शिकार बनाया। वैभव के बाद यशस्वी जायसवाल भी सस्ते ने चलते बने और महज 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बुमराह ने लगातार दो विकेट लेकर आरआर की बैटिंग लाइन को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने पहले कप्तान रियान पराग को अपना शिकार बनाया वह 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद शिमरन हेटमायर बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
मुंबई के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट लेते गए। मुंबई के गेंदबाजों के सामने आर आर के बल्लेबाज बेबस नजर आए। अंत में शुभम् दुबे और जोफरा आर्चर ने आकर कुछ लंबे शॉट्स खेले। लेकिन वह अपनी टीम को इस हार से नहीं बचा पाए। और इस तरह राजस्थान के खराब प्रदर्शन से उन्हें मुंबई के हाथों 100 रन से हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट और करण शर्मा ने लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को दो सफलता मिली वही दीपक चहर और हार्दिक पांड्या को एक- एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने काटा सूर्यकुमार यादव का पत्ता, BCCI का दिल जीतकर बने टीम इंडिया के नए T20 कप्तान
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का आया तूफान

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उड़ती हार्दिक पांड्या एंड कंपनी (RR vs MI) को रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। सूर्युकमार यादव और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 218 रनों का लक्ष्य दिया है। रिकल्टन ने 38 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के लगाए. रोहित ने 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 23-23 गेंदें खेलकर 48-48 रन बनाए। सूर्या ने 4 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं पांड्या ने 6 चौके और एक छक्का लगाया। जिसकी बदौलत मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। राजस्थान के लिए महीश तीक्षणा और रियान पराग को एक-एक सफलता मिली।