आईपीएल का धमाल इस समय पूरी दुनिया में छाया हुआ है, सीजन का 8वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच हुआ। यह मुकाबला असम के गुवाहाटी में खेला गया। मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सेमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पहले बैटिंग करने आए पंजाब किंग्स के ओपनर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम को बेहतरीन शुरुआत दिला दी। टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी ठीक-ठाक बल्लेबाजी की, लेकिन सलामी जोड़ी के योगदान से टीम का स्कोर 197 रन तक जा पहुंचा।
धवन ने खेली 86 रनों की पारी
RR vs PBKS: आपको बताते चलें कि काफी लंबे इंतजार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला आज बोला। शिखर धवन ने इस पारी में 56 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी ठोके। उनके ये पारी बहुत दिनों के इंतजार के बाद आई है। फैंस ने भी इस पारी को खूब इन्जॉय किया।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के इस मैच में शिखर धवन के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ रन बरसाए और टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास करने लगे। सिंह ने मात्र 34 बॉल में ही 60 रन बना लिए। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम का स्कोर 197/4 पर जाकर रुका।
फैल हुए राजस्थान के बल्लेबाज
RR vs PBKS: 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। टीम की शुरुआत ही बहुत खराब हुई थी। टीम का पहला विकेट 13 रनों के नीजी स्कोर पर ही जैसवाल के रूप में गिरा और 26 रनों पर आर अश्विन भी बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद बटलर भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान संजु सेनसन भी टीम की पारी को आगे नहीं बढ़ सके। वे 42 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि, अंत में ध्रुव जूरेल और शिमरोन हेटमायर के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने मैच को रोमांचक मोड़ पर खड़ा कर दिया था, लेकिन आखिर में राजस्थान को 5 रन से मैच हारना पड़ा।